हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आज मुख्यमन्त्री उड़नदस्ता हिसार को सूचना मिली कि आजाद नगर हिसार में स्थित एक गोदाम में मिलावटी दूध तैयार करके विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है।
इसके बाद निरीक्षक रिछपाल मुख्यमन्त्री उड़नदस्ता हिसार, डा. भंवर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिसार एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त गोदाम पर छापामारी की गई। इस दौरान मौका पर विकास शर्मा तथा भाई दिनेश कुमार वासियान महाबीर कालोनी हिसार हाजिर मिले।
इन्होने पूछताछ पर बतलाया कि उन्होने महादेव डेयरी प्लान्ट के नाम से यह प्लान्ट लगाया हुआ है। हम लूणकरणसर, बिकानेर, आस पास के गांवों तथा स्थानीय डेयरियों से प्रतिदिन दूध लाते हैं तथा इस प्लान्ट में दूध से मशीनों द्वारा क्रीम, पनीर, घी, बटर, दही आदि तैयार करते हैं और अपने ट्रेड मार्क ‘गुुंजी’ के नाम से जिला हिसार व आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं।
छापामारी के दौरान उक्त प्लान्ट में दुध के 03 टैंकर मिले, जिनमें से दो खाली तथा एक में लगभग 1500 लीटर दूध तथा प्लान्ट मंे बनाये गये स्टील के टैंक में लगभग 7500 लीटर दूध मिला। इसके अतिरिक्त 400 किलो ग्राम बटर, 200 किलो ग्राम पनीर, 100 किलो ग्राम क्रीम, 3000 किलो ग्राम दही, देशी घी खुला 3000 लीटर मिला है। डा. भंवर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिसार द्वारा दूध, बटर, पनीर, क्रीम, दही व घी के कुल 6 सैम्पल लिये गये हैं। सैम्पलों को जांच हेतू लैबोरेटरी में भेजा जायेगा।