यूक्रेन से भारत के लिए चले हुए विद्यार्थियों की अपडेट सांझा करके हौंसला बढ़ा रहे पदाधिकारी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए ऑप्रेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारत आने वाले विद्यार्थियों व उनके परिजनों से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार संपर्क साधे हुए हैं। घर पहुंचने वाले विद्यार्थियों व उनके परिजनों से मिलकर वे उनकी कुशलक्षेम पूछ रहे हैं वहीं आगामी दिनों में आने वाले विद्यार्थियों की अपडेट सांझा करके परिजनों को का हौंसला बढ़ा रहे हैं।
भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, मंत्री संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, अशोक सैनी, अमृत सागर नवीन कौशिक, सहकारिता प्रकोष्ठ के राकेश गुलाटी, प्रमोद कुमार व अन्य ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने वाले विद्यार्थियों व उनके परिजनों से मुलाकात की। वे हिसार आने वाले विद्यार्थियों में सेक्टर 14 की प्रज्ञा आर्या, डिफेंस कॉलोनी की नेहा गोदारा, प्रताप नगर की जिया व हांसी से पीयूष टुटेजा व उनके परिजनों से मिले। इसके अलावा हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा रोड के निखिल व पड़ाव गुजरान के प्रिंस के परिवार से मुलाकात की। प्रिंस के पिता ने बताया कि प्रिंस खारकीव में फाइनल का विद्यार्थी है। वह रोमानिया के रास्ते सरकार की मदद से सकुशल अपने घर हिसार पहुंचने वाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र के आह्वान पर विद्यार्थियों को घर लाने के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा के अनुसार विद्यार्थियों ने बताया कि निशुल्क हवाई यात्रा करा कर उन्हें घर वालों के बीच पहुंचाने से वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रबंधों से खुश है। सभी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन से वापिस आने वाले विद्यार्थियों व उनके परिजनों से भाजपा कार्यकर्ता लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्हें किसी तरह की कठिनाई से बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता हर तरह की मदद को तैयार है।