हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्री बी.सतीश बालान, पुलिस महानिरीक्षक, STF हरियाणा के आदेशानुसार व श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, STF हिसार के निर्देशानुसार निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, प्रभारी STF युनिट हिसार के नेतृत्व में STF हिसार टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रहार करते हुवे 1 कैंटर न0 HR-46C-7899 के चालक बिजेन्द्र @ बण्डल पुत्र रामफल व उसके साथी परिचालक प्रवीण पुत्र जगबीर @ जगड वासियान सिंघवा राघो तहसील हांसी जिला हिसार को 2 किवंटल 5 कि0ग्रा0 गांजा पत्ती की खेफ को कैंटर सहित नशा तस्कर अन्तर्राज्य गिरोह काबू किया है जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है इसके अतिरिक्त नशा तस्करी कैंटर के आगे-2 पायलट कर रही गाड़ी न0 HR-51BJ-1325 के चालक विकास पुत्र राजकुमार वासी घिराय तहसील हांसी जिला हिसार को भी काबू करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। इस सम्बन्द्ध में अभियोग संख्या 61 दिनांक 04.03.2022 धारा 20-सी/61/85 NDPS Act. थाना बास, पुलिस जिला हांसी में अंकित करवाया गया है, अभियोग का प्रथम अनुसंधान ASI सुरेश कुमार न0 16/SRS, STF हिसार द्वारा किया जाकर आगामी अनुसंधान हेतु अभियोग फाईल, आरोपियन तथा माल मुकदमा हवाले थाना बास किए गए हैं। STF के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भविष्य में भी नशा तस्करी की रोकथाम हेतू STF द्वारा धरपकड़ जारी रखी जायेगी।