जालोर, नरपत लाल: जालोर जिले के चारणीम केरिया में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जर्जर तार आए दिन हादसों का कारण बने हुए है। स्थिति यह है कि आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हादसे हो रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बस्ती चारणीम केरिया पंचायत के मोहल्ले मे दानाराम व गणेशाराम नाई के घर के उपर से बिजली की हाई वोल्टेज की लाईन गुजरती है जो पूरी मकान के उपर है एवं तार सभी बीच मे से सतिग्रत है एवम एक खंभे से दूसरे खंभे की दूरी बहुत ज्यादा है जिसके कारण तार हमेशा लटकते रहते है जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। केरिया चारमीण सहित कई गांवों तार इतने जर्जर है कि आए दिन टूटते है, जिससे जहां एक ओर गांवों की सप्लाई बाधित होती है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को बिजली तारों से होने वाले हादसों से जूझना पड़ता है। सब कुछ जानने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।