पठानकोट, संजय पुरी : विधानसभा हलका भोआ से 2022 के चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी पार्टी की गतिविधियां। वह उपलब्धियां लोगों के सामने पेश की जिसके फलस्वरूप लोगों ने अपने चुनिंदा उम्मीदवार को वोट डाले। शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार माजरा ने कहा कि उनकी ओर से गांव गांव शहर शहर जाकर लोगों से मिला जा रहा है और लोगों की सलाह ली जा रही है कि उनके गांव की समस्याओं को कैसे हल किया जाए। उन्होंने बताया कि मेरी दौड़ केवल टिकट प्राप्ति ही नहीं थी टिकट हासिल करने के बाद शानदार जीत हासिल करके दिखाना और अनेकों ही सहुलत के साथ जूझ रहे इस हलके की सर्वपक्षी विकास की कायाकल्प करना मेरा मुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि कोई टिकट लेकर नेता नहीं बन सकता। हल्के को आधुनिक सहुलत के साथ हल्के को सही वह अच्छे तरीके से चलाना और लोगों के दिलों पर राज करना एक अच्छे नेता की पहचान होती है। उन्होंने बताया कि लोग कांग्रेस पार्टी से परेशान हो चुके हैं। इस मौके रकेश कुमार माजरा ने बताया कि आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी हल्का भोआ के लोग नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर है जिसकी मिसाल अक्सर ही अखबारों की सुर्खियां बन रही है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से हल्के में लगातार लोगों से मीटिंग की जा रही है । उन्होंने बताया कि लोगों का उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। जीत हमारी पक्की है और लोग शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की सरकार पंजाब में लाएंगे और पंजाब को खुशहाली में तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगे।