हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 5 मार्च को हांसी में लगाए जाने वाले मेले को लेकर अपने कार्यालय से चिन्हित व्यक्तियों के पास फोन कर उन्हें मेले के आयोजन व योजनाओं की जानकारी दी। हांसी वार्ड नंबर 10 निवासी मीना पत्नी राजेंद्र कुमार तथा लाल सडक़ हांसी ऊषा रानी सहित अन्य लाभार्थियों से उन्होंने पुछा कि क्या उन्हें उचित माध्यम से संपर्क किया गया या नहीं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत खंड स्तर पर लगाए जाने वाले मेलों के लिए चिन्हित व्यक्तियों को चंडीगढ़ मुख्यालय से मैसेज करने के अतिरिक्त जोनल हेड एवं अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा भी दूरभाष के माध्यम से मेला स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने चिन्हित व्यक्तियों से बात करते हुए उन्हें मेला स्थल पर परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित समय पर पहुंचने के लिए कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत खंड स्तर पर द्वितीय चरण के मेले आयोजित किए जा रहे हैं। मेलों के माध्यम से चिन्हित व्यक्तियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर उनकी वार्षिक आमदनी को एक लाख से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को हांसी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिन्हित व्यक्तियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार चुंगी हांसी में मेला लगाया जाएगा। इस अवसर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला भी उपस्थित थे।