हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला मेें लगाई गई डिजिटल सूचना पट्ट एवं प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हुआ। 2 मार्च से आरंभ हुई इस प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में जिलावासियों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हरियाणा के योगदान से जुड़ी विभिन्न घटनाओं की जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के अनेक महापुरूषों एवं रणबाकुरों की भूमिका व उनके द्वारा की गई गतिविधियों का उल्लेख अभिलेखों एवं तस्वीरों के माध्यम से किया गया था। स्वतंत्रता संग्र्राम के दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस का हिसार दौरा, व्यक्तिगत सत्याग्रह 1940, आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा, रोहणात का कुआं व बरगद का पेड़, झज्जर के नवाब अब्दुल रहमान खां, अंबाला का विद्रोह, राजा राव तुल्लाराम नसीबपुर की लड़ाई, हिसार के कलेक्टर, हांसी व हिसार में यूरोपियनस्ï का हत्याकांड का उल्लेख किया गया। प्रदर्शनी में लोगों को कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करने के लिए मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत व पीडि़त मुआवजा योजना की जानकारी दी गई।