मानवाधिकार आयोग के सदस्य केसी पूरी ने केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश केसी पूरी ने शुक्रवार को केंद्रीय जेल एक व द्वितीय का निरीक्षण किया।
मानवाधिकार आयोग के सदस्य केसी पूरी व विशेष सचिव गुलशन खुराना ने जेल में महिला एवं पुरुष वार्ड,  शौचालय, लाइब्रेरी, कैशलैश कैंटीन तथा भोजनालय कक्ष का निरीक्षण किया। कैदियों से जेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। भोजनालय कक्ष में कैदियों को दिए जाने वाले भोजन का निरीक्षण किया। हवालाती व कैदियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने खाने-पीने, रहने तथा ओपीडी की सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों के समक्ष खाने-पीने, रहने तथा चिकित्सा सुविधा से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। आयोग की टीम ने जेल फैक्ट्री में बंदियों द्वारा निकाले जाने वाले सरसों के तेल, लकड़ी से बने फर्नीचर सहित अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि सरसों के तेल की सप्लाई प्रदेश की सभी जेलों में की जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट से संबंधित मामलों के लिए उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल के समक्ष आवेदन करना होगा। कैदियों ने आयोग के समक्ष जेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में संतोष जताया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल, जेल अधीक्षक दयानंद मंदौला, दीपक शर्मा, उप जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, राजेश, वरूण सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।