सदस्यता की अपनी एक पहचान होती हैं, राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर बनाएं नये सदस्य- सैलजा

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  कांग्रेस पार्टी में सदस्यता की अपनी ही एक पहचान होती हैं, आज भी किसी भी गांव में जाकर जब पूछते हैं कि इस गांव में सबसे पुराने कांग्रेसी कौन हैं तो उनका नाम पूरा गांव बता देता हैं। इसलिए सदस्यता की अहमियत को समझना होगा, खुद में हीन भावना ना लाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। पीसीसी की तरफ से स्क्रूटनी इत्यादि के बाद नये सदस्यों को पहचान पत्र भी दिए जाएंगे। यह बात कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हिसार के कांग्रेस भवन में 6 जिलों के डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। प्रशिक्षण शिविर में फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, भिवानी, चरखी दादरी व जींद जिलों के विधानसभा प्रभारी, चीफ एनरोलर के साथ—साथ इन लोकसभा के प्रभारियों को कुमारी सैलजा ने संबोधित करते हुए डिजिटल अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इस बीच उपस्थित पदाधिकारियों से तमाम पहलुओं पर संवाद भी किया, साथ ही डिजिटल सदस्यता अभियान बारे खुल कर चर्चा की। कुमारी सैलजा ने कहा कि सदस्यता अभियान में सक्रियता दिखाने वाले चीफ इनरोलर और इनरोलर आमजन के पास राजनीतिक मुद्दे लेकर जाएं, उन्हें बताएं कि आखिर गलत क्या हैं और ठीक क्या हैं। देश और प्रदेश का जो गलत नीतियों के कारण नुकसान हुआ हैं, बीजेपी जिस तरह से जुमले तथा झूठे तथ्यों के आधार पर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं उन मुद्दों पर लोगों से चर्चा करे। सही तथ्यों और सच्चाई के साथ जब आप जनता से वार्तालाप करेंगे तो लोगों में भी उत्साह आएगा, साथ ही मुद्दों पर बातचीत कर पार्टी की होने वाली मैंबरशिप जेनुअन मैंबरशिप होगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि मैंबरशिप का आवेदन करने के बाद स्क्रूटनी होगी, पीसीसी इस पूरी गतिविधि को करने के बाद सदस्यता पहचान पत्र जारी करेगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस बीच कई तकनीकी पहलूओं पर बातचीत करते हुए बताया कि कैसे सदस्ता अभियान के लिए एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करना हैं और किस तरह से परिवार के एक मुखिया के फोन के जरिये आए ओटीपी की सहायता से अन्य परिवारिक सदस्यों को भी जोड़ा जा सकता हैं। बैठक के दौरान हिसार लोकसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ अजय चौधरी, सिरसा लोकभा प्रभारी व पूर्व सांसद चरण जीत रोड़, डिजिटल अभियान के प्रदेश चेयरमैन व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव वरामकिशन गुज्जर, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र प्रभारी एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, सुरेंद्र नेहरा, भिवानी विधानसभा हलका प्रभारी मुकेश सैनी एडवोकेट, तोशाम से शीशराम मिचु, लोहारू से दिलबाग सिंह, बाढड़ा से अजीत फौगाट, दादरी से महासिंह रंगा, अटेली से कृष्ण कादियान, महेंदगढ़ से रामसिंह रावत, नारनौल से डॉ हिम्मत यादव, नांगल चौधरी से हरजीत यादव, उचाना कलां से जितेंद्र पूनिया, आदमपुर से पंकज दिवान, उकलाना से शैलेश वर्मा, नारनौंद से आनंद जाखड़,  हांसी से सज्जन बडग़ुज्जर, बरवाला से जोगीराम खेदड़, हिसार से रमेश श्योराण, नलवा से संदीप चौहाल, बवानी खेड़ा से प्रमोद सिवाच, सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चरणजीत सिंह रोड़ी, सिरसा विधानसभा क्षेत्र से अरविंद शर्मा, ऐलनाबाद से नवनीत गोदारा, फतेहाबाद से सुभाष जैधपुरिया, टोहाना से विनोद सिंगला, नरवाना से राजेश अम्बरदार, डबवाली से रणदीप लोहचब, रतिया से कुलदीप गदराना, रानिया से सुरेंद्र बंसल व कालांवाली से एडवोकेट मनीष ढिल्लो और टेक्निकल एक्सपर्ट इंजी पंकज खरबंदा, सूबे सिंह पुनिया पूर्व विधायक, राकेश तंवर, राजु मान सहित पार्टी से जुड़े 6 जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे।