हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि यूक्रेन से छात्रों की सुरक्षित वापसी केंद्र व प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाएं जा रहे हैं। अभी तक बहुत से छात्र वापिस आ चुके हैं और वहां रह-रहे छात्रों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं विभिन्न गांवों के छात्रों से संपर्क में हैं और उनसे लगातार बातचीत की जा रही हैं।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने छात्रों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कैमरी रोड़ स्थित पालिका विहार कॉलोनी के रहने वाले अमरदीप पुत्र सत्यवान सुरक्षित हिसार पहुंच चुके हैं। इसी प्रकार से पनिहार चक्क के रहने वाले नवनीत तथा नलवा की रहने वाली सालिका की भी सुरक्षित वापसी हो चुकी है। आजाद नगर की साकेत कॉलोनी निवासी लक्ष्य पुत्र जयपाल वीरवार सांयकाल को वापिस आ चुके हैं।
गांव आर्य नगर के रहने वाले विकास पुत्र रत्नलाल को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है और जल्द ही उनका टोकन बनने के बाद भारत के लिए फ्लाईट मिल जाएगी। इसी प्रकार से आजाद नगर की गीता कॉलोनी की रहने वाली गरीमा पुत्री अशोक कुमार भी सुरक्षित स्थल पर है और वे भी जल्द वापिस आएंगी। गांव पनिहार चक्क के रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र बीर सिंह भी अगले एक-दो दिन में वापिस लौट आएंगे।
उन्होंने बताया कि गांव गंगवा के रहने वाले अमित पुत्र लक्खी राम की फ्लाईट का टोकन कट चुका है और वे 5 मार्च को वहां से भारत के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार से सुंडावास गांव के रहने वाले अंकित पुत्र सुरेश फिल्हाल रोमानिया में हैं, जिनकी तबीयत खराब है, उन्हेें दवा उपलब्ध नही हो पा रही थी। एंबैसी से बात कर उन्हें दवा उपलब्ध करवा दी गई है। युक्रेन से सुरक्षित वापिस लौट चुके छात्रों ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों के लिए धन्यवाद दिया है। इन छात्रों से उनके पुत्र संजीव गंगवा ने इनके घरों पर जाकर मुलाकात की हैं और अन्य छात्रों के बारे में जानकारी ली है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी छात्रों की हरसंभव मदद की जाएगी।