मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना का मेला कल हांसी में आयोजित

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना के तहत 5 मार्च को हांसी में द्वितीय चरण का मेला आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत चिन्हित किए गए व्यक्तियों की आमदनी को 1 लाख से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। मेले खंड एवं नगर परिषद/नगर निगम क्षेत्र के तहत लगाए जाएंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के दौरान 5 मार्च को हांसी एमसी क्षेत्र का मेला राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, बरवाला चुंगी हांसी में लगाया जाएगा। इसी प्रकार 7 मार्च को आरोही मॉडल स्कूल भिवानी रोहिल्ला, 8 मार्च को आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा, 9 मार्च को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नहर कोठी बरवाला, 10 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन हिसार, 11 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नारनौंद, 14 मार्च को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय उकलाना मंडी तथा 15 मार्च को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बास में मेला लगाया जाएगा।