हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: नगर के मुलतानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय में होली उत्सव रंगों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन वह तिरंगा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय आर्य, ओम इंस्टीट्यूट में इंग्लिशलेक्चरर
उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरस्वती संगीत महाविद्यालय ने छात्र एवं छात्राओं को ऐसा मंच दिया है कि जिसमें वे अपनी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक श्री जितेंद्र बजाज जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समय-समय पर संगीत के साथ साथ उपाधियां देना भी है, जिसमें विभिन्न शहरों से प्रतिष्ठित संगीतज्ञ, वादक, नृत्यक, कवि तथा चित्रकारों को आमंत्रित किया जाता है साथ ही उनको मान-सम्मान भी जाता है तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने इस रंगारंग कार्यक्रम को खूब सराहा और आए हुए सभी विद्यार्थियों की खूब प्रशंसा की उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश भी दिया कि यह त्योहार चंदन तिलक व फूलों के साथ ही मनाएं ना कि
केमिकल युक्त रंगों के साथ। उन्होंने भाईचारे की भावना पर बल देते हुए कहा कि हम सब को यह त्योहार भेद-भाव, ईर्ष्या, द्वेष से ऊपर उठकर मनाना चाहिए, तभी आप अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक मनोज बजाज, त्रिभुवन बक्शी, नरेश पिंगल, बलराम शर्मा, पारस मणि गोठवाल, ललित पिंगल, सुधीर वर्मा, संदीपरंगा, पूजाअरोड़ा, निशा चोपड़ा, चांदनी व शैली भी मौजूद रहे।