एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार, 27 बैंकों के 103 एटीएम कार्ड बरामद; ऐसे करते हैं ठगी

जयपुर, महेंद्र सिंह :  राजस्थान में जयपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली हरियाणा (मेवात) की गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास 27 बैंकों के 103 एटीएम कार्ड, तीन स्वैप मशीन और 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में दो दर्जन वारदात करने की बात स्वीकार की है। पुलिस उपायुक्त ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाण में झज्जर निवासी 29 वर्षीय साकिब उर्फ और 32 वर्षीय विक्रम उर्फ संदीप शामिल है। यह गैंग साल, 2019 से सक्रिय है। गैंग में एक दर्जन लोग शामिल हैं। यह सभी हरियाणा और राजस्थान के मेवात इलाकों के लोग हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि गैंग ने अब तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।  
ऐसे करते हैं ठगी
पूछताछ में दोनों ने बताया कि गैंग के सदस्य चौपहिया वाहन से एटीएम बूथ पर पहुंचते हैं। इस बात की निगरानी करते हैं कि एटीएम बूथ से रुपये निकालने वाले व्यक्ति को एटीएम कार्ड से रुपये निकालना नहीं आता है। उसके आसपास दो लोग खड़े हो जाते हैं। उस व्यक्ति की पैसे निकालने में मदद करते हैं। वह व्यक्ति यदि तैयार हो जाता है तो उससे कार्ड एटीएम में डलवाते हैं। पिन नंबर दबाने के लिए कहते हैं। गैंग के सदस्य पिन नंबर देख लेते हैं। उसी से बैलेंस चैक करवाते हैं। यह पता कर लेते हैं कि उसके खाते में रुपये कितने हैं। इस दौरान गैंग के सदस्य एटीएम में कैशलेस ट्रांजेक्टशन का बटन दबा देते हैं। इससे स्क्रीन पर एटीएम कार्ड धारक को अपने मोबाइल नंबर लिखने का आप्शन दिया जाता है। इस पर कार्ड धारक अपने मोबाइल नंबर टाइप करता है। इस दौरान जिस बैंक का एटीएम होता है। उसी बैंक के किसी अन्य एटीएम बूथ पर जाकर कार्ड डालकर पैसे निकाल लेते हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने हरियाणा के नूंह निवासी मेजर मेव से स्वैप मशीन किराए पर ले रखी है। पुलिस इस जांच में लगी है कि मेजर मेव के पास यह मशीन कैसे पहुंची।