" पुलिस परिचय देकर व्यापारी को लूटा "

कोलकाता, संजय साहा : पुलिस कि परिचय देकर व्यापारी को लूठने कि घटना घटी कोलकाता में। लूटे गए व्यापारी देवघर कि निवासी एक सोने - चांदी कि व्यापार करता है। उनकी आरोप है कि विधाननगर रोड स्टेशन से ट्रैन में चढ़ते समय उसे जबरदस्ती उतार लिया गया। इसके बाद तलाशी लेने कि आड़ में उसके पास से 13लाख रुपए कि चांदी और 1.5 लाख रुपए कि सोना लूठ लिया गया। इस घटना के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। तहकीकात करते हुए "पुलिस" लिखा हुआ एक मोटरसाईकिल शनाक्त किया गया। यह घटना घटी पीछले 22 फरवरी को। उस दिन बड़ाबाजार में सोना - चांदी खरीदने आया था देवघर निवासी श्यामसुंदर नाम कि वह व्यापारी। करीब 20 किलो चांदी और 30 ग्राम सोना खरीदकर वह बड़ाबाजार से विधाननगर रोड स्टेशन पर पहुंचे। शाम 6 बजे वहीं से उसका लौटने कि ट्रैन थी। श्याम कि आरोप है, ट्रैन में चढ़ते समय, कुछ लोग आकर उसे जबरदस्ती उतार दिया। वे लोग अपने आप को पुलिस बोलके परिचय देते हुए कहा कि, श्यामसुंदर के पास चोरी कि सोना - चांदी है, ऐसा वे लोगो के पास खबर है। श्याम ने कहा कि उसके पास पक्की रसीद है, पर वे लोग नहीं माने, और बोले कि थाना में जाना पड़ेगा। इसके बाद स्टेशन के बाहर खड़ी हुई एक सफेद टैक्सी में उसे उठाया गया। स्टेशन से वीआईपी रोड होकर दमदम के कई इलाकों में घूम कर, एक जगह गाड़ी रोककर उसे मोटरसाईकिल पर बैठाया गया, जिसमे "पुलिस" कि स्टिकर लगी हुई थी। इसके बाद दमदम जेल के पास, उसके सारे सोना और चांदी परीक्षा करवाने कि झांसा देकर ले लिया गया, और उसे वहां बैठाकर वे लोग उसकी मोबाईल फोन भी लेकर चले गए। बाद में एक राहचालती आदमी से फोन लेकर घर में फोन किया उसने। श्यामसुंदर बाबू कि आरोप है, तुरंत ही उन्होंने दमदम थाना में जाने पर उसे कहा गया कि विधाननगर रोड स्टेशन पर जाकर रिपोर्ट करने। फिर वहां से उन्हें भेजा गया शिया जीआरपी के पास। वहां रिपोर्ट लिखवाने के सात दिन बाद भी कोई अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ।शियालदाह रेल पुलिस ने बताया कि, तहकीकात में वे लोग कोलकाता पुलिस कि सहायता ले रही है। सीसी टीवी फुटेज देखकर उस बाईक को शनाक्त किया गया। जल्द ही अपराधी भी पकड़े जाएंगे।