यूक्रेन से आने वाले विद्यार्थियों के परिजनों से मिल रहे भाजपा कार्यकर्ता : कैप्टन

  हिसार, राजेन्द्र अग्रवालःयूक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों को वापिस लाने के प्रयासों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रयासों को गति देते हुए विधानसभा अनुसार कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी तय की है। ये कार्यकर्ता बाहर गए विद्यार्थियों की जानकारी एकत्रित करके जिला कार्यालय को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा ये कार्यकर्ता जो विद्यार्थी आ गए हैं, उनकी कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में यूक्रेन से लौटे हिसार के पटेल नगर निवासी उत्कृष मेहता से जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी व सहकारिता प्रकोष्ठ के राकेश गुलाटी ने मुलाकात करके उनका कुशलक्षेम पूछा।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने बताया कि सरकार, प्रशासन व पार्टीजन यूके्रन से विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के प्रयासों में जुटे हैं। इसी के तहत विधानसभा अनुसार कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे विद्यार्थियों की जानकारी जुटाकर अवगत करवाएं कि कौन विद्यार्थी अभी तक कहां पहुंचा है और उसे कहां पर मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ऐसे विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों से मिलकर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं और विश्वास दिला रहे हैं कि सरकार व पार्टी के प्रयासों से वे शीघ्र ही सकुशल वापिस अपने घर आएंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिला मंत्री संजीव रेवड़ी हिसार सहित सभी विधानसभाओं से मिली जानकारी एकत्रित करके प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि हांसी से नेहा धवन, बरवाला से देवेन्द्र शर्मा, नारनौंद से अजय सिंधु, उकलाना से आशा खेदड़, नलवा से रणबीर गंगवा, आदमपुर से सोनाली फोगाट को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे विद्यार्थियों के परिजनों से मिलने व जानकारी जुटाने की जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी हलकों में पार्टीजन ऐसे विद्यार्थियों के परिजनों से मिल रहे हैं ताकि उनकी हर स्तर पर मदद की जा सके।