हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा के आईएएस राजेश जोगपाल की इंटरनेशनल पाइथन काउंसिल को साहसिक खेल समिति के संयोजक और हरियाणा के लिए विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति की गई है। राजेश जोगपाल वर्तमान समय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार में प्रशासक के पद पर कार्यरत है। आईएएस जोगपाल यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की चंडीगढ़ शाखा के संस्थापक भी है। उन्होंने पैरा सेलिंग, ट्रेकिंग, नेचर ट्रेल्स, कैपिंग, रिवर राफ्टिंग आदि साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया है। उन्होंने वियना, आस्ट्रिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन यूथ एचएफ में भी भाग लिया है। आईएएस जोगपाल ने नेपाल, भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर, दुबई, आस्ट्रिया, स्विटरजलैंड, फ्रांस, जर्मनी और अन्य 19 देशों का दौरा किया है।