हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दैनिक रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए हर हित स्टोर स्थापित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हिसार जिले के विभिन्न 12 गांवों में हर हित स्टोर स्थापित किए गए हैं। इन गांवों में बकलाना, चूली बागड़ीयान, हिसार शहर, जगान, कोथ कलां, कुलेरी, मंगाली आंकलान, नंगथला, अग्रोहा, बरवाला, बहबलपुर, साबरवास हर हित स्टोर स्थापित किए जा चुके हैं। इन स्टोरों में ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाए जा रहे हें।