हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कैरी बैग हेतु निर्धारित मापदंडो के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, आयात, स्टोक, वितरण, बिक्री एवं प्रयोग पर प्रतिबंध तथा प्लास्टिक कैरी बैग जिनकी मोटाई 120 माइक्रोन से कम है, उनके प्रयोग पर 31 दिसंबर 2022 से प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार श्योराण को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कैरी बैग हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुशल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत भी उपस्थित थे।