हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः ब्रॉडबैंड क्षेत्र में देश के 18 राज्यों में कार्यरत अग्रणी कंपनी जीटीपीएल (टेलीलिंक प्राइवेट लिमिटेड) की सेवाएं अब हरियाणा में भी आरंभ हो गई है। ब्रॉडबैंड कंपनी जीटीपीएल की सेवाए न केवल दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से सस्ती होगी, बल्कि ग्राहकों को वास्तव में अनलिमिटेड डाटा भी उपलब्ध होगा। यह कहना है कंपनी के सीनियर मैनेजर (इंडिया) रितेश राज डाभी का। वे हिसार शहर के एक होटल में ब्रॉडबैंड कंपनी जीटीपीएल की सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान श्री डाभी ने कहा कि उनकी कंपनी ने हरियाणा के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में अपने कदम रखे हैं। उन्होंने कहा कि जीटीपीएल का कनेक्शन लेने के लिए नाम मात्र की औपचारिकताएं रखी गई हैं। इसके अलावा इसका रिचार्ज स्वयं कस्टमर भी कर सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी उपभोक्ताओं से हिडन चार्ज के नाम पर कुछ भी नहीं लेगी। इसके अलावा इंटरनेट की गति दो से तीन गुणा होगी। साथ ही डाटा उपयोग की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यह वास्तव में अनलिमिटेड होगा। हरियाणा क्षेत्र के अग्रणी राजेन्द्र बिश्नोई के अनुसार यह सुविधाएं पहले प्रदेश के बड़े शहरों में उपलब्ध होगी, उसके बाद इसका कस्बों एवं गांवों तक विस्तार किया जाएगा। इस दौरान रीजनल हेड राजेश दबे एवं डिस्ट्रीब्यूटर विरेन्द्र सिंह के कहा कि जीटीपीएल कंपनी अपनी फाइबर नेटवर्क इस प्रकार बिछाएगी कि शहर के हर गली एवं चौराहे पर कैमरे व दूसरे प्रकार के यंत्रों से निगरानी रखना आसान होगा। इस दौरान जीटीपीएल के हरियाणा प्रभारी हरकीत सिंह, प्रवीन त्यागी, राजेन्द्र गुप्ता अम्बाला, ,विकास लांबा, सुनील बाघरिया, विक्रम बिश्नोई, नरेश सैनी हांसी, शंकर आहुजा भिवानी, कर्मबीर मलिक कैथल सहित प्रदेश भर से ब्रॉडबैंड क्षेत्र से जुड़े वितरक एवं प्रभारी मौजूद रहे।