मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये गंगाघाटों से गंगा जल लेकर लौटने लगे हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िये बम भोले के जयकारों के साथ जल लेकर मथुरा से गुजरे। इसी पावन पर्व पर शिव भक्त कांवड़िये की सेवा के लिए मार्ग में एस.एफ हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी मथुरा द्वारा प्रसादम सेवा के तहत उदय विलास, चन्द्रपुरी, धोली प्याऊ मथुरा, के समक्ष कांवड़िये सेवा शिविर का शुभारंभ किया। कांवड़ियों के जत्थों में भगवान भोलेनाथ के जयघोष की गूंज रही।
एक-दो तीन चार, भोले तेरी जय जयकार, बोल बम, बम-बम। भोले की बम, हर हर बम आदि जयघोष की गूंज रही। सड़कों पर अब वाहनों के शोर से ज्याद भगवान भोलेनाथ का जयघोष सुनाई दे रहा है। कांवड़ में बंधी घंटियों की आवाज से सड़कों का माहौल शिवमय होने लगा है। जिसमें एस.एफ हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के अध्यक्षा जे.पी बंसल जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था प्रसादम सेवा के तहत हर महा मथुरा शहर में प्रसाद वितरण का आयोजन करती है और ऐसे पावन पर्व पर संस्था के सभी सदस्य मिलजुल कर भव्य आयोजन करते हैं। आज सभी के सहयोग के साथ इस आयोजन को किया गया जिसमें मथुरा से गुजरने वाले सभी कांवड़ियो को फलाहार, पेठा और ठंडाई का वितरण किया। वहीं दूसरी ओर संस्था के सदस्य शुभम तोमर ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य इस पुनीत कार्य के लिए बधाई के पात्र है और मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि आप लोगो की ये सेवाकार्य और भी बड़े स्तर पर सपन्न होंगे। इस अवसर पर दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल जी, आरती गौर, नीलम गोयल, सुनैना गुप्ता, अंकिता शर्मा, निशांत ठाकुर, विवेक शर्मा, राहुल यादव, राजन गुप्ता, पियूष बंसल, भारत अग्रवाल, विक्रम् अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।