कोलकाता, संजय साहा : सोमवार दोपहर को भयंकर आग से जल कर राख हो गई एक होशियारी कम्पनी के दो फ्लोर कि फैक्ट्री और गोदाम। हावड़ा के सांकराइल में 6 नंबर जातीय सड़क के पास जंगलपुर में यह घटना घटी। खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे दमकल के 8 इंजिन। बाद में और इंजिन आए। कई घंटों कि लगातार कोशिश के बाद रात को आग काबू में आया। दमकल कि अनुमान है, शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। दमकल और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह मकान कि ऊपरी फ्लोर पर एक गंजी बनाने कि फैक्ट्री है, और नीचे वही कम्पनी कि रुई और रबर कि गोदाम है। गोदाम में ही पहले आग लगी, ऐसा बताया वहां कि कर्मियों ने। साबिर मोल्ला नाम कि एक कर्मचारी ने कहा कि," इस दिन दोपहर को हमलोग काम के बाद थोड़ा आराम कर रहे थे। तभी अचानक जलने कि बुह आने लगी। नीचे आकर देखा रुई कि गोदाम में आग लगी"। उन्होंने और बताया कि, उस समय कारखाने में करीब 17 से 18 कर्मचारी थे। किसी तरह वहां से निकल कर जान बचाए वे लोग। दमकल के साथ साथ इस दिन घटनास्थल पर पहुंचे सांकराइल थाना कि पुलिस। उस कारखाने के पास कोई पानी कि व्यवस्था ना रहने के कारण, पानी के लिए बहुत तकलीफ हुई दमकल अधिकारियों कि। दूसरे जगह से पानी लाकर आग बुझाने कि कोशिश करनी पड़ी। गोदाम या फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने कि कोई व्यवस्था नहीं थी बोलके आरोप है दमकल कि तरफ से। उस गोदाम कि मालिक से पूछताछ चल रही है। उस फैक्ट्री के मैनेजमेंट इस विषय में कुछ मुंह नहीं खोले। लेकिन भयंकर आग लगने से कई लाख रुपए कि सामान नष्ट हो गई है ऐसी अनुमान है।