वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे सहायक उपकरण : उपायुक्त

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि केयरवेल प्रोजेक्ट के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सहायक उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए सक्षम युवाओं के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है।
वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव को निर्देश दिए कि वे जिले के 1 लाख 25 हजार वरिष्ठ नागरिकों का सक्षम युवाओं के माध्यम से सर्वे करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें आवश्यकता अनुसार सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके। इस कार्य के लिए उन्होंने 200 नए सक्षम युवा लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुभाष खतरेजा को निर्देश दिए गए कि वे वरिष्ठï नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 11 हजार 115 व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए एएनएम, आशा वर्कर तथा सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि केयरवेल प्रोजेक्ट के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीनें, बैसाखी सहित सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रोजेक्ट के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन तथा विभिन्न कार्यालयों से संबंधित कार्यों को भी सक्षम युवाओं के माध्यम से करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर सीएमजीजीए कुस्तुब इरुकुला, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोजगार विभाग, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।