राजकीय महाविद्यालय नलवा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः राजकीय महाविद्यालय नलवा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नेशनल साइंस सोसायटी के सदस्यों ने ‘राष्ट्रीय ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ आयोजित की। सोसायटी में प्रो. अनिल कुमार, डा. विनोद गिल व डा. सुदेश राठी शामिल हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लीना काजल ने बताया कि भारतीय वैज्ञानिक डा. सी.वी. रमन द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाता है कि विज्ञान का हम सभी के जीवन में कितना महत्व है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, ओड़िसा, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश आदि से 179 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय भिवानी से (अदिति आर्य) ने प्रथम, ओडि़सा से सोदामिनी बिस्वाल ने द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय शहजादपुर (अंबाला) से सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के उप प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।