हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शैक्षणिक संस्थाओं में सुधार व उचित प्रबंधन को लेकर उपायुक्त ने सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थाओं में ढांचागत सुधार करने पर विशेष जोर दिया जाए। जिले के प्रत्येक स्कूल में कितने कमरों की आवश्यकता है, इसका ब्यौरा अगली बैठक में लेकर आने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था एवं मरम्मत संबधी कार्यों की ओर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के लिए कक्षाओं में बैठने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। बैठक में स्कूल आपदा प्रबंधन योजना, कैरियर गाईडेंस कोचिंग, बोर्ड परिक्षाओं तथा विद्यार्थी मूल्यांकन डाटा के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूली बच्चों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के भी निर्देश दिए। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को कहा गया कि वे वैक्सीनेशन का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परियोजना संयोजक ज्ञान सिंह, डाईट मात्रश्याम की प्राचार्य मीनी अहूजा, बीआरपी सोहन अनजान सहित खंड शिक्षा अधिकारी एबीआरसी उपस्थित थे।