हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को जिले के विभिन्न स्थानों पर सडक़ मार्गों की मरम्मत, ट्रैफिक लाइट, स्पीड ब्रेकर तथा सफेद पट्टिïका लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डाटा-मसूदपुर रोड़, हांसी-भिवानी रोड़, हांसी-जींद रोड़, नारनौंद, खेडी जालब-हेबतपुर-नारनौंद सडक़ मार्ग, सिसाय से भाटला व मसूदपुर रोड़ सहित विभिन्न सडक़ मार्गों की जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की हिदायत दी। उपायुक्त ने कहा कि सडक़ मार्ग पर स्थित शिक्षण संस्थाओं के नजदीक भी स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को निर्देश दिए गए कि निजी स्कूल बस संचालकों के लिए निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना करना सुनिश्चित करें। स्कूल बसों में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार से अधिकारियों को सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत टेबल टॉप टाइप स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने जनवरी मास के दौरान हिसार एवं हांसी जिले में विभिन्न स्थानों पर हुई सडक़ दुर्घटनाओं की संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों की पूरा तरह से पालना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारी को सामान्य बस स्टैण्ड के सामने गढ्ढïे को ठीक करने तथा पानी की निकासी का समुचित प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों को सडक़ मार्गों पर झूकी हुई वृक्ष की टहनियों की कटाई करने की हिदायत दी गई। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों की पूरी तरह से पालना करवाना सुनिश्चित करें।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार ने बैठक में विभिन्न सडक़ मार्गों की मरम्मत, स्पीड ब्रेकर, सफेद पट्टिïका लगाने सहित विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विशाल कुमार, मनोज ओला, एसडीओ सुमेर सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत, उप-पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर, जोगेंद्र शर्मा, एसएचओ ट्रैफिक नरेंद्र पाल, कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।