गैस कंपनी ने किसान को मकान के बदले दिया मात्र 3675 का चैक : मनोज राठी

  हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिध मनोज राठी ने कहा है कि सरकार के इशारे पर गैस कंपनियां किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि भगाना गांव में एक किसान का मकान गैस पाईप लाईन के रास्ते में आ गया तो कंपनी की तरफ से उस किसान को मामूली राशि का चैक देकर उसका मजाक उड़ाया गया है।
भगाना गांव में किसानों के धरने पर पहुंचे मनोज राठी ने कहा कि ये कंपनियां सरकार की शह पर किसानों के साथ मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि एक किसान का नया मकान गैस पाईप लाईन के रास्ते में गया। कंपनी की तरफ से किसान को मात्र 3675 रुपये का चैक दिया गया है, जो उसके साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने सत्तारूढ़ दल के नेताओं को चुनौती दी कि वे इतनी राशि से किसान का नया मकान बनाकर दिखा दें, तो पता चल जाएगा कि सरकार किसानों के साथ न्याय कर रही है या अन्याय। उन्होंने किसान को दिए गए इतनी कम राशि के चैक को शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से कहा कि वे किसानों से अन्याय करना बंद करे।
मनोज राठी ने किसानों के खेतों में जाकर मौके का मुआयना किया और वह जगह देखी, जहां से किसान के खेत से पाईप लाईन जानी है। उन्होंने कहा कि वे अपनी तरफ से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 7200 रुपये का चैक देने को तैयार है और वे अपनी कोठी के बीचों—बीच पाईप लाईन निकालनें दें। उन्होंने कहा कि भगाना व आसपास के गांवों के किसान व ग्रामीण पिछले कई दिनों से गैस कपंनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार के किसी नेता या प्रशासन के किसी अधिकारी ने उनकी सुध लेने की कोशिश नहीं की है। चुनावों के समय जनता के पैर पकड़ने को तैयार रहने वाले नेता आज किसानों से हो रहे अन्याय पर चुप है और गैस कंपनी के अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए किसानों से जबरदस्ती कर रहे हैं। उन्होंने किसानों की मांगों व समस्याओं को जायज बताते हुए कहा कि वे किसानों के साथ हैं और हरियाणा में हमारी पार्टी की सरकार आने पर किसानों से किसी तरह का अन्याय नहीं होगा और उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान किया जाएगा।