अग्रोहा में रिहायशी, कमर्शियल, इंडस्ट्रीज एरिया बनाने के साथ-साथ तहसील भी बनाई जाए- बजरंग गर्ग

  हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा के विकास तेजी से हो उस पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत कहा कि सरकार द्वारा अग्रोहा में  रिहायशी, कमर्शियल सेक्टर व इंडस्ट्रीज एरिया बनाने के साथ-साथ अग्रोहा में तहसील बनाई जाए ताकि अग्रोहा के आसपास क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा की अग्रोहा के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों से भी कई बार बातचीत हुई है और सरकार द्वारा अग्रोहा में विकास के लिए कई योजनाएं तैयार की गई है मगर सरकार द्वारा उसे अभी कार्य रूप नहीं दिया है। जबकि अग्रोहा धर्म नगरी है और देश के वैश्य समाज व आम जनता की भावना अग्रोहा के साथ जुड़ी हुई है। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए सबसे पहले सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए। जबकि हजारों उद्योगपति  अग्रोहा में उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार है, जिसके लिए अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय टीम अग्रोहा में हर प्रकार का विकास के लिए व इंडस्ट्रीज स्थापित कराने के लिए सरकार की हर प्रकार की मदद करेगी अगर सरकार अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व कमर्शियल मार्केट बनती है तो लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलने के साथ-साथ सरकार को करोड़ों अरबों रुपए का राजस्व की प्राप्ति होगी। अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनने से किसानों को भी बहुत बड़ा लाभ होगा क्योंकि किसान की कपास अग्रोहा में ही बिकने से किसानों को कपास के ज्यादा भाव मिलेंगे।