सरस्वती संगीत महाविद्यालय & योगा सेंटर में संगीत की थ्योरी परीक्षाएं हुई संपन्न

  हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय & योगा सेंटर में 26 और 27 फरवरी को प्रारंभिका से लेकर संगीत विशारद तक की परीक्षाएं संपन्न करवाई गई। इन थ्योरी परीक्षाओं में गायन- वादन- नृत्य-फाइन आर्ट पेंटिंग/ ड्राइंग की परीक्षाएं संपन्न हुई। केंद्र निदेशक ने यह बताया कि यह परीक्षाएं वर्ष में दो बार संपन्न की जाती हैं वार्षिक व अर्धवार्षिक। परीक्षाओं के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। यह सभी परीक्षाएं समाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखते हुए संपन्न करवाई गई। प्राचार्या अविनाश कौर ने बताया कि केंद्र द्वारा संचालित परीक्षाओं के भारत तथा भारत के बाहर केंद्र नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं, और यह सभी परीक्षाएं सरकारी एवं गैर सरकारी पदों के लिए मान्य है। महाविद्यालय के निदेशक ने यह भी बताया कि यह डिग्री और डिप्लोमा विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कर सकता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य संगीत का प्रचार एवं प्रसार करना है। केंद्र के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के चलते महाविद्यालय में आए हुए सभी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर भी चेक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या अविनाश कौर ने अपने आए हुए सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।