सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी जरूरी: विकास एवं पंचायत मंत्री

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए जनभागीदारी का होना बहुत जरूरी है।
    विकास एवं पंचायत मंत्री रविवार को गांव मिल्कपूर, बिठमड़ा व खाण्डा खेड़ी में  जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को परंपरागत फसलों के साथ-साथ बागवानी, मत्स्य पालन एवं पशु पालन के व्यवसाय को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा, भावांतर भरपाई योजना सहित अनेक योजनाएं शुरू की गई है। किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी फसलों का ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग बहुत जरूरी है। सार्वजनिक कार्यों में सामाजिक संगठन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जोहड़ा एवं तालाबों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा ताकि मवेशियों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को शहरों के समान सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, बिजली, पेयजल चिकित्सा सुविधा खेलकूद तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर खेड़ी रोज सरपंच अशोक, मिल्कपूर सरपंज वजीर, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र, राजा राम, बलवान अहलावत, हरदीप अहलावत, सतीश, सुरेश, नंबरदार कुलदीप, रतन ठेकेदार, देवेन्द्र श्योराण सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।