शहीदों के त्याग और बलिदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा: डॉ कमल गुप्ता

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों के द्वारा किए गए त्याग और बलिदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
     शहरी स्थानीय निकाय मंत्री रविवार को न्यू मॉडल टाउन में शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र को आजादी दिलवाने के लिए महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों ने जो योगदान दिया उसे समूचा राष्ट्र सदैव याद रखेगा। राष्ट्र भक्तों के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर एवं उनके आदर्शों को आधार मानकर राष्ट्र का नव निर्माण किया जा सकता है। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रत्येक देशवासी अपना सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं का अहम योगदान है। युवाओं को इतिहास के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए।
कार्यक्रम में सुरेंदर आर्य, प्रवीण पोपली, मनदीप मलिक, पीयुष महता सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला निगरानी समिति के चेयरमैन कैप्टन नरेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह पानू, भूपेंद्र राघव, मोहन लाल शर्मा, लोकेश असीजा, पार्षद सतीश, हुकम सिंह शर्मा, आत्मप्रकाश खुराना, धर्मदास, बलराज चौहान, प्रमिला सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।