सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन 2 मार्च को

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः पेन्शन बहाली एवम कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने* की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी तय संघ हरियाणा जिला हिसार की मिटिंग संध कार्यालय मे की गई । मिटिंग दोरान ब्यान जारी करते हुए जिला प्रधान सुरेंद्र यादव, सचिव नरेश गौतम, सहसचिव अशोक सैनी, वित्त सचिव पवन कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियों के खिलाफ व अपनी मांगों के समर्थन में जिला स्तरीय  02 मार्च 2022 ( बुधवार ) को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करके उपायुक्त के माध्यम से  मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सोंपे जाने हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा वर्ष 2004 से पुरानी पेन्शन नित्ति बहाल करवाने की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत है।
इसी कड़ी में जिला हिसार उपायुक्त के  कार्यालय के समक्ष 02 मार्च को प्रातः 10 बजे तमाम संगठनों के कच्चे एवम पक्के कर्मचारी सैंकडों की संख्या में भागेदारी करेंगे  ओर अपनी अति महत्वपूर्ण मांग *पुरानी पेन्शन नित्ति बहाल करवाने एवम सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को नियमित करवाने की मांग को मजबूत करेंगे।
सर्व कर्मचारी संघ 4 मार्च को हड़ताल की तैयारी में सभी यूनियनों को साथ लेकर जिला स्तरीय मीटिंग करेगा 6 मार्च को स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता के आवास पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के आव्हान पर घेराव मे शामिल होगा।
संघ के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन के लंबे आंदोलन से कोई सबक नहीं लेना चाहती है। जानबूझकर अपनी तानाशाही के तहत फरमान जारी कर रही है वार्ता द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहती नाम मात्र वेतन पर काम करने वाली आशा वर्कर मिड डे मील की मांगों पर भी कोई विचार नहीं कर रही है जिसकी कड़े शब्दों में संघ निंदा करता है।
पुरानी पेन्शन लागू करने एवम कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की  मुख्य माँगो को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले हरियाणा भर के हजारों हजार कर्मचारी 28-29 मार्च की हड़ताल में शामिल होंगे।
अतः आप जिला हिसार में कार्यरत तमाम कर्मचारियों से पुरजोर अपील है कि दिनाँक 02-03-2022 को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुँच कर अपनी इस मांग को जोर शोर से उठाएं।