शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता तथा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता तथा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने स्थानीय न्यू मॉडल टाउन स्थित तिकोना पार्क तथा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव किरतान में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुए आमजन से आहन किया कि वे इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है। इस अभियान के तहत हिसार जिले में 211070 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।
विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 962 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। विभाग द्वारा 114 मोबाइल टीमें एवं 67 ट्रांजिट टीमें भी गठित की गई है। विभाग द्वारा गठित की गई टीमों द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ईट भटठा, झुग्गी झोपडिय़ों तथा दूर दराज के क्षेत्रों में भी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, डॉ नवनीत अग्रवाल, सुपरवाइजर राजकुमार, नरेश, राजेश सहित विभाग के अनेक कर्मचारी भी उपस्थित थे।