हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को मार्च 2022 के वार्षिक बजट में प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए। जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा लगाया गया ट्रेड टैक्स हटाया जाए। धान व गेहूं पर मार्केट फीस 4 प्रतिशत है उसे घटाकर 1 प्रतिशत किया जाए। बिजली के बिलों पर सब्सिडी दी जाए। प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन व उद्योग लगाने के लिए बिना सेवा शुल्क लिए एक महीने के अंदर अंदर सभी सरकारी विभागों की परमिशन व सीएलयू दिया जाए व गांव स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए हरियाणा सरकार को हरियाणा का एसजीएसटी को माफ करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा गांव स्तर पर उद्योग स्थापित हो सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग 2 साल से देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग पूरी तरह बिछड़ गया है। सरकार को वार्षिक बजट में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा सुविधा व रियायतें दे ताकि व्यापार व उद्योगों के माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, जबकि हर राज्य की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। यहां तक की देश व प्रदेश में 70 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार व्यापार व उद्योगों के माध्यम से मिलता है, जिससे बेरोजगारी कम होती है।