स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर राष्ट्र को मजबूती बनाएं: डॉ कमल गुप्ता

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है।
    शहरी स्थानीय निकाय मंत्री रविवार को स्थानीय सुशीला भवन में स्वदेशी जागरण मंच के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित बसंतोत्सव मेले में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मेला परिसर में स्वदेशी उत्पादों से निर्मित विभिन्न 50 स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश की औद्योगिक इकाइयों एवं व्यापारिक क्षेत्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विदेशी उत्पादों के मुकाबले हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। स्वदेशी जागरण मंच देश में निर्मित उत्पादों का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के गौरव एवं स्वाभिमान के लिए इतिहास का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में युवा वर्ग अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। बसंतोत्सव मेले में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, साइकिल, आर ओ वाटर, चाय- कॉफी मशीनें, ब्यूटी पार्लर, हर्बल मेहंदी नेपकिन, हैंड वॉश हेयर कलर बर्तन बार सहित विभिन्न प्रकार के स्वदेशी उत्पाद स्टाल लगाए गए। सभागार में हरियाणवीं कलाकार महावीर गुड्डू की टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बाल आयोग की चेयरमैन ज्योति बैंदा, मेयर गौतम सरदाना, डिप्टी सीनियर मेयर अनिल मानी, जिला भाजपा अध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र सिंह (वीर चक्र) स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल, सुरेंद्र कालरा, राहुल शर्मा, मनोज जैन, प्रदीप कुमार, संजीव शर्मा, संजय शूरा, अंकेश्वर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े व्यक्ति उपस्थित थे।