हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि देश को आजादी दिलवाने के लिए शूरवीरों द्वारा दिए गए बलिदान को राष्ट्र सदैव याद करेगा। डिप्टी स्पीकर रविवार को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गांव किरतान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी स्पीकर ने अल्फ्रेड पार्क (इलाहाबाद) से लाई गई मिट्टी से चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर तिलक भी किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज (इलाहाबाद) स्थित अल्फ्रेड पार्क से मिट्टी लेकर आया है।
उन्होंने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर पूरे हरियाणा प्रदेश में चंद्रशेखर आजाद को इस मिट्टी से तिलक कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। विदेशी हकूमतो ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शूरवीरों एवं महापुरुषों को कठोर यातनाएं देकर मौत के घाट उतार दिया। शहीदों एवं महापुरुषों की जयंती इसलिए मनाई जाती है ताकि राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक उनके द्वारा बताए गए मार्ग एवं आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को सदैव तत्पर रहना चाहिए। डिप्टी स्पीकर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान करवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम अश्विन नैन, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रदेश किसान मोर्चा के सचिव कृष्ण सरसाना, मण्डलाध्यक्ष बलजीत फौगाट, भूप सिंह खिचड़, रॉकी, सरपंच राजपाल पुनिया, भूप सिंह, राजपाल, शमशेर पंघाल, रामदेव सहित अनेक ग्रामीण भी उपस्थित थे।