बेहतर राष्ट्र निर्माण हेतू युवाओं को देश के इतिहास की सही जानकारी देना जरूरी : अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालःअतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि बेहतर राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओं को देश के इतिहास की सही जानकारी देना जरूरी है, तभी दुनिया के सबसे विकसित व खुशहाल राष्ट्र बनने की अवधारणा सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि आजादी के नायकों और भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज करने वाले महानुभावों की जीवनी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करती हैं। जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं  भाषा विभाग द्वारा एमजी सिनेमा एवं सनसिटी मल्टीप्लेक्स में आयोजित किए जा रहे 5 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि उन्होंने यह बात कही। अतिरिक्त उपायुक्त ने आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में आयोजित किए जा रहे फिल्म फेस्टिवल-2022 के चौथे दिन राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ बैठकर 83 फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा प्रेरणा लेते हैं और बुलंद हौंसलों के साथ जीवन में आगे बढ़ते हैं। आजादी के नायकों और महानुभावों के जीवन का सजीव चित्रण बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने का कार्य करेगा।
उन्होंने साथ बैठे युवाओं से भी बात की और फेस्टिवल के आयोजन को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं ली। युवाओं ने कहा कि वे आयोजन में प्रतिभागिता से बेहद उत्साहित हैं। भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 5 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान सरकारी स्कूलों के 5 हजार विद्यार्थियों को सनसिटी मल्टीप्लेक्स तथा एमजी सिनेमा में देशभक्ति से जुड़ी फिल्में दिखाई जा रही है। विद्यार्थियों को विश्व कप क्रिकेट से जुड़ी 83, चक दे इंडिया, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल, लगान व अन्य प्रेरक फिल्में दिखाई जा रही हैं। अब तक लगभग 4 हजार से अधिक राजकीय स्कूलों के बच्चों को ये फिल्में दिखाई गई हैं।
इस अवसर पर आरटीए सचिव सुनील कुमार, सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, सनसिटी मल्टीप्लेक्स से कर्ण यादव, एमजी सिनेमा से गगन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।