हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः मेरी पॉलिसी-मेरा हाथ योजना के शुभारंभ अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग व उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शनिवार को जिले के 15 किसानों को पॉलिसी कार्ड वितरित किए।
स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग हाल में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरी पॉलिसी-मेरा हाथ पॉलिसी का वर्चुअल के माध्यम से शुभारंभ किया गया। वीसी के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी-मेरा हाथ पॉलिसी शुरू की गई है। सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को मुआवजा राशि समय पर नहीं मिलती थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने पॉलिसी बनाकर मुआवजा राशि ऑनलाइन के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में ड़ाली जा रही है।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि मेरी पॉलिसी-मेरा हाथ पॉलिसी किसानों के लिए कारगर सिद्घ होगी। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। जिले के 53 प्रतिशत किसानों ने अब तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कृषि संसाधनों, कृषि उपकरण, फसल अवशेष प्रबंधन, कोल्ड स्टोरेज गोदाम तथा नवीनतम तकनीक की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर डीडीए विनोद कुमार फोगाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।