हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास एक महान संत थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए उल्लेखनीय कार्य किए।
वे शनिवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव सिवानी बोलान में गुरु रविदास की 645वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गांव में धानक चोपाल के मुख्य द्वार, खेल स्टेडियम में कमरा तथा गौशाला में शैड, गांव श्यामसुख में गौशाला की चारदिवारी व सडक़ निर्माण तथा गांव लांधडी में ग्रामीण विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी संत-महात्माओं, ऋषि मुनियों की जयंतियों को इसलिए मनाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक नागरिक उनके बताए गए मार्ग एवं आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज एवं राष्ट्रीय के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजनाबद्घ ढंग से कार्य किए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की प्राथमिकताओं को मद्घेनजर रखते हुए बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाए, शिक्षा, सडक़ों एवं गलियों का निर्माण तथा खेलकूद से जुड़ सभी कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम अश्वीन नैन, एसईपीओ कुलबीर नैन, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, मास्टर बलराज खैरी, राधिका गोदारा, राजपाल ढाका, मेवा सिंह गोदारा, संदीप पुनिया, प्रदीप लितानी, रामकिशन बिठमड़ा, विक्रम, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, बबलू गोदारा, गूगल कुलेरी, रामफल, लीलाराम, अजीत सिहाग, मनदीप, जैकी सिवानी, प्रदीप, अमरजीत कनोह, सिन्हा कनोह, रामकेश, महेंद्र सरपंच, महावीर लांधड़ी, संजय लांधड़ी, विनोद सिहाग, कुलवंत नैन, जुगबिर कुलेरी, गुलाब किरमारा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।