हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। देश की स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज की थी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विधि प्रकोष्ठ अपनी नगर स्तर पर इकाइयां गठित कर राष्ट्र निर्माण के कार्यो में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। लोगों को न्याय दिलवाने के साथ-साथ अधिवक्ताओं को सामाजिक गतिविधियों में भी बढ-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे अनेको कार्य किये गए हैं, जिससे कानून के क्षेत्र एवं समाज मे निष्पक्षता तथा पारदर्शिता बढ़ी है। हिसार में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग पर उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस बारे में सहमत हूँ। में इसके लिए अपनी ओर से यथा संभव प्रयास भी करूँगा। कार्यक्रम का संयोजन अधिवक्ता मनप्रीत सिरस्वा ने किया। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रणबीर ढाका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा मंच संचालन विनोद गोयत ने किया। इस मौके पर राजेश जैन, कृष्ण खटाना, सुनील तिवाड़ी, कमला मोर, रणबीर ढाका, सुनीता श्योकंद, गौरव नैन, राजबीर पायल, राजेन्द्र पंघाल, मीनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।