हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः वार्ड 6 के विभिन्न एरिया का नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद डा उमेद खन्ना, पार्षद ज्योति महाजन, पार्षद प्रतिनिधि भीम महाजन, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एमई अंकुर, जेई कुलदीप, पड़ाव चौक प्रधान जयसिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पार्षदों के साथ ऑटो मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों पर बड़े स्तर पर मलबा और कबाड पड़ा हुआ था। निगमायुक्त ने एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी को आदेश दिये कि ऑटो मार्केट में सड़को व खाली प्लाटो में पड़े कबाड़ को हटाने के लिये मुनादी करवाये। यदि मुनादी के बाद व्यापारी कबाड़ नहीं उठाते है तो नियमानुसार आगामी कार्रवाई करें। वहीं सीएसआइ को आदेश दिये कि मलबा जल्द से जल्द उठाये और सफाई करवाये। इसके अतिरिक्त मार्केट की टूटी हुई दीवार बनाई जाये और दुकान नंबर 1123 के सामने के सड़क के टुकड़े को सीसी का बनाया जाये।
पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को जहाजपुल स्थित शौचालय को नया बनाने और शौचालय के साथ लगते स्वामी विवेकानंद पार्क की फुटपाथ बनाने की मांग की। निगमायुक्त ने अधिकारियों को जहाजपुल चौक पर नया शौचालय और पार्क में फुटपाथ बनाने के आदेश दिये। वहीं निगमायुक्त ने एक्सईएन को नगर सुधार मंडल की 11बी स्कीम का नक्शा देखकर सड़क की जमीन की पैमाइश करने के निर्देश दिये। पड़ाव चौक के व्यापारियों और लोगों की मांग पर पड़ाव चौक के शौचालय का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के एक्सईएन को आदेश दिये। जहाज पुल चौक से लाहौरिया चौक तक की सड़क का मुआयना किया और इसका सी सी का एस्टीमेट बनाने के आदेश दिएl
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने प्रताप नगर की सड़कों को दुरूस्त करवाने और पीजीएसडी स्कूल से जहाजपुल तक की सड़क के दोनों ओर वाइडनिंग करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने जहाजपुल चौक पर दो बस क्यू शेलटर बनाने के साथ साथ जहाजपुल से सब्जीमंडी चौक के बीच टी प्वाइट पर बने चौक को छोटा करने के लिये बीएंडआर विभाग को पत्र लिखने के आदेश दिये।