हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने का आह्वान किया है। नशा एक बीमारी है। इसलिए युवा वर्ग को इसकी लत में पडक़र अपना जीवन बर्बाद नहीं करना चाहिए।
वे शुक्रवार को बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की गई राष्टï्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नशा करने वाले और नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्घ पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना कायम होती है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों की आयु अनुसार विभिन्न समूह बनाए गए। इनमें 5 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए हरा समूह तथा 10 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सफेद समूह बनाया गया। मानसिक व शारीरिक तौर पर दिव्यांग 5 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों का पीला समूह तथा 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को लाल समूह में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के हरे ग्रुप में निस्था ने प्रथम, अनवी सिंगला ने द्वितीय तथा सूरज कलियार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफेद गु्रप में निशा कुमारी ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय तथा आर्यन मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लाल गु्रप के विभिन्न समूहों में मोहित, आशा रानी, निपुन, जयदीप ने प्रथम, अमित सिंह, रवी, वंशिका ने द्वितीय तथा दिपेश, सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पहुंचने का आईजी राकेश कुमार आर्य का जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य बाल आयोग के सदस्य नरेश जागलान, बाल कल्याण समीति की चेयरमैन मीना, सीजीएम अनुष्का मिश्रा आदि उपस्थित थे।