हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना कस्बे में पेयजल एवं सीवरेज व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नई लाइन बिछाई जाएंगी।
वे शुक्रवार को उकलाना स्थित आवास स्थान पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल अभाव वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर नई लाईनें बिछाने का कार्य प्रगति पर है। मिशन के तहत गांवों के साथ-साथ ढ़ाणियों में भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उकलाना कस्बे में लोगों को हर घर नल-हर घर जल योजना के तहत पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। गंदे एवं बरसाती पानी की निकासी करने के लिए सीवरेज व्यवस्था के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने व्यापारी नेता राजेंद्र महिपाल के प्रतिष्ठान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े नागरिकों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताय कि राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है।
इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, बलराज खैरी, शेरसिंह बतरा, हरिश गर्ग, राजेंद्र महिपाल, सरदार गूरूमुख सिंह, विजय गर्ग, रोशन मित्तल, प्रदीप लितानी, विजय गर्ग, जगदीश गोयल, प्रमोद गर्ग, रामदेव मित्तल, राजेश गोदारा, सतवंत सिंह, प्रवीण गिल, संजय गोयल, रामकुमार गोयल, अशोक गर्ग, विनोद गोयल, सुनील गर्ग, नरेंद्र गर्ग, रमेश गुप्ता, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, सुभाष भेरियां, नन्हू सुरेवाला, रामकिशन, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।