आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिले एवं प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को होंगी आयोजित : जिला शिक्षा अधिकारी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  जिले के आरोही मॉडल स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु दाखिले एवं प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग की अध्यक्षता में शुक्रवार को संबंधित प्राचार्यों की एक बैठक आयोजित की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल गैबीपुर, भिवानी रोहिल्ला, घिराए, अग्रोहा, उकलाना के गांव मुगलपुर, खेड़ी लोचब में 13 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का समय प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा कक्षा छठी से आठवीं, नौंवी तथा 11वीं कक्षाओं के दाखिले हेतु ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 25 मार्च 2022 को घोषित किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 10 मार्च तक विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत ने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हैं। इन स्कूलों में लड़कियों के लिए आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। इच्छुक व दूर-दराज क्षेत्रों की छात्राएं छात्रावास में रहकर पठन-पाठन का कार्य कर सकती हैं। आरोही मॉडल स्कूल में नि:शुल्क सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर आरोही स्कूल की प्राचार्य राम रत्न, प्रवीण बत्रा, उपासना दुहन, शीतल ग्रोवर, राजेश तथा कर्मवीर भी उपस्थित थे।