हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत केन्द्रीय रासायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय के निर्देशों पर एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह का थीम ‘जन औषधि—जन उपयोगी’ रहेगा। जन औषधि सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पुष्पा कॉम्पलैक्स स्थित जन औषधि केन्द्र के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि एक से सात मार्च तक आयोजित किए जाने वाले जन औषधि सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों की कड़ी में हर दिन जनता के हर तबके को जन औषधि के महत्व के बारे में बताया जाएगा ताकि हर कोई इस योजना का लाभ उठा सके। वास्तव में जन औषधि योजना सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके तहत हर जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को सस्ती व अच्छी दवाइयां अन्य दवाइयों के मुकाबले आधे से भी कम दामों पर मिल जाती है। ऐसे में आम गरीब जरूरतमंद को आर्थिक फायदा होता है।
अनिल कुमार ने बताया कि एक से सात मार्च तक आयोजित होने वाले जन औषधि सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम होंगे। इसके तहत एक मार्च को जन औषधि संकल्प यात्रा, दो मार्च को मातृ शक्ति सम्मान/स्वाभिमान, तीन मार्च को जन औषधि बाल मित्र, चार मार्च को जन औषधि जन जागरण अभियान, पांच मार्च को आओ जन औषधि मित्र बनें, छह मार्च को जन औषधि आरोग्य मेला व सात मार्च को जन औषधि दिवस होगा। अभियान की कड़ी में हर दिन जनता को जागरूक किया जाएगा और जनता को जन औषधि योजना का महत्व बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि इन कार्यक्रमों में शामिल होकर जन औषधि योजना का महत्व समझें।