चूरू , राजस्थान, गिरधारी लाल: आजकल राजस्थान में कुछ ज्यादा ही लूटपाट का सिस्टम चल रहा है। पता नहीं कानून चुप्पी साधे क्या तमाशा देख रहा है। यह जो कुछ तस्वीरें और आर डी मैं ऑनलाइन सेंड कर रहा हूं। यह एक नंबर के फ्रॉड और चोर हैं सीधे-साधे इंसानों को टेलीफोन पर व्हाट्सएप करना बाइकों की तस्वीरें आधे पैसों में देने की बात करना यह इनका खानदानी पैसा है। कोई फस गया बंदा तो पैसे हजम कर जाते हैं। किसी को कोई बाइक वाइट नहीं देते पहले फोन पर आधे पैसे जमा कराओ। फिर बाइक डिलीवरी घर पर देंगे ऐसा बोलते हैं। मैं क्राइम रिपोर्टर गिरधारी लाल पारीक हमारे देश के प्रशासन से यह नंबर था करता हूं की इन लोगों को वह हमारे देश में ऐसे काम करने वाले सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। वहीं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। यह जयपुर शहर से बोल रहे हैं, जयपुर में इन्होंने अपना कारोबार जमा रखा है। आर्मी की वर्दी पहन कर ढोंग कर रहे हैं। एक नंबर के चोर उचक्के हैं मैं इनके नंबर साथ में सेंड करूंगा जुल्म से जंग राष्ट्रीय समाचार पत्र रिपोर्टर गिरधारी लाल पारीक जय हिंद जय भारत!
यह दो बंदे हैं जिन्होंने राजस्थान प्रांत के अंदर भारी लूटपाट की तरह मचा रखी है। जयपुर जैसे महानगर वह राजस्थान की राजधानी में ऐसा कारोबार चल रहा है। तो फिर राजस्थान के छोटे इलाकों को तो कहना ही क्या है। इन दोनों बंधुओं पर तुरंत प्रशासन कार्रवाई करें पता नहीं लोगों ने कितने सीधे साधे लोगों को लूटा होगा कितने बच्चों को लूटा होगा कहने को तो यह कहते हैं कि हम सभी चीज की डिलीवरी आधे पैसों में देते हैं मगर कस्टमर पहले पैसा नहीं लगाने पर कस्टमर से गाली गलौज व अभद्रता से पेश आते हैं और पैसा पहले लगाने के बाद उनके फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए जाते हैं। मेरी प्रशासन से यह अपील है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए क्राइम रिपोर्टर गिरधारी लाल पारीक जय हिंद जय भारत देश को लूटने से बताइए।