हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः कांग्रेस नेता संजय पूनिया बालसमंद ने कहा कि मेरे आदमपुर हलके की बालसमंद तहसील एवं तहसील के आसपास के गांव में खरीफ फसल 2021 में हुई बारिश से लगभग 100% फसल नष्ट हो गई थी उस फसल में नरमा मूंग ग्वार और बाजरा है इन फसलों का तुरंत प्रभाव से मुआवजा दिया जाए संजय पूनिया ने कहा कि खरीफ की फसल खराब होने की वजह से किसानों को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा बालसमंद तहसील सहित प्रदेश के किसान वर्ग के सामने आज अनेक चुनौतियां हैं जिसके कारण किसानों को लगातार तगीं का सामना करना पड़ा प्राकृतिक आपदाएं फसलों का लागत मूल्य नहीं मिलने के कारण समस्याओं से किसानों को बार-बार सामना करना पड़ता है संजय पूनिया ने कहा कि बालसमंद तहसील एवं तहसील के आसपास के किसान पिछले लंबे समय से खरीफ 2021 फसलों के कारण फसल खराब होने के कारण मुआवजे की मांग कर रहे हैं आज बालसमंद तहसील के सामने 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया और अब सुचारू रूप से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा बालसमंद तहसील के सामने जब तक सरकार किसानों को मुआवजा नहीं देती है संजय पूनिया ने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से मुआवजा मंजूर करें नहीं तो बड़ा आंदोलन का रूप दिया जाएगा धरने को समय रहते सरकार से नहीं तो खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा