अतिरिक्त उपायुक्त ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व फसलों के सत्यापन संबंधी कार्यों की समीक्षा की

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व फसलों के सत्यापन से संबंधित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व फसल सत्यापन के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी संबंधित क्षेत्रों में फसलों का पंजीकरण एवं सत्यापन के कार्य को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रदान करने के लिए किसानों को अपनी सभी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाना अनिवार्य हैं। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 28 फरवरी तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम स्तर पर लोगों को पंजीकरण के लिए जागरूक करें।
कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने फसलों के पंजीकरण एवं सत्यापन के कार्य की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तृत की। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज, सीएमजीजीए कुस्तुब इरूकुला  सहित कृषि विभाग के अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे।