हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा गांव तलवंडी रुक्का में वीरवार को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि शिविर में प्राधिकरण सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अनुसूचित जातिया एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, दायित्व फाउंडेशन तथा सीआर लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता, कानूनी प्रावधानों तथा राज्य सरकार जनहित के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।