बीपीएल विद्यार्थियों को दिया जाएगा 3 महीने का मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण, आवेदन की अंतिम तिथि आज, 25 फरवरी, 2022

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  इंडियन रैडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा द्वारा संचालित रेडक्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आरसीआईटी) में बीपीएल विद्यार्थियों को 3 महीने का मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थी 25 फरवरी तक अपने नजदीकी आरसीआईटी सैंटर में आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि आरसीआईटी सैंटरों में विद्यार्थियों को 3 महीने, 6 महीने और एक वर्ष का कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। इसके पश्चात ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को इंडियन रैडक्रास सोसायटी द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट या डिप्लोमा दिया जाएगा। आरसीआईटी सैंटर में विद्यार्थी को 3 महीने तक मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि कोई प्रार्थी एक वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है, तो वह केवल 9 महीनों की फीस देकर ही अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकते हैं। रैडक्रास सोसायटी द्वारा कंप्यूटर सैंंटरोंं में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए 700 रुपये महीना तथा 400 रुपये दाखिला फीस निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए।