जमीन की नकल के लिए ₹15 हजार की घूस मांगने का आरोपी पटवारी गिरफ्तार

बांसवाड़ा, राजस्थान, पियूष सोनी : जमीन की नकल निकलवाने के एवज में 15 हजार की  रिश्वत मांगने के आरोपी  तत्कालीन कुशलगढ़ के पोटलिया पटवारी को एसीबी की चित्तौड़गढ़ टीम ने गिरफ्तार किया।कलेक्टर के आदेश पर निलंबित चल रहे पोटलिया पटवारी अजय माईडा यहा तहसील कार्यालय में उपस्थिति दे रहा था।चित्तौड़गढ़ ऐसीबी के डीएसपी विक्रम सिंह ने बताया पूर्व मे आरोपी पटवारी के खिलाफ बांसवाड़ा में रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी।इसमें परिवादी ने आरोप लगाया था कि पटवारी ने जमीन की नकल देने के एवज में ₹5 हज़ार उसे हाथों हाथ ले लिए थे।बब्यूरो ने सत्यापन कर 22 मार्च को आरोपी को ट्रेप किया, लेकिन  पटवारी को इसकी भनक लग गई। आरोपी ने तब ₹10 हजार लेने से इनकार कर दिया। ऐसीबी ने रिश्वत का सत्यापन कर ₹5 हजार लेने के मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी थी। इसके बाद  जाच चित्तौड़गढ़ एसीबी को सौंपी गई थी। आरोपी पटवारी को कलेक्टर ने 28 जनवरी 2022 को निलंबित कर दिया था। निलंबन अवधि में बांसवाड़ा स्थित छोटी सरवन कार्यालय में रखा गया था।